जमुई, मई 23 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर लक्ष्मीपुर में भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाला। जिसका नेतृत्व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नकुल विश्वकर्मा ने किया। तिरंगा यात्रा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन से शुरू हुआ। जो लक्ष्मीपुर बाजार होते हुए प्रमुख सड़कों से गुजरा। तिरंगा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर प्रसाद साह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानियों के विरुद्ध जो कार्य किया। उस पर हम भारतीयों को गर्व है। विशेषकर भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकाने को जो ध्वस्त किया। उसे पाकिस्तान याद रखेगा। जो भविष्य में शिर उठाने को सोचेगा। भाजपाइयों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री और भारत माता की जयकारा भी लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...