देहरादून, मई 14 -- Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देहरादून में शौर्य तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने प्रतेक भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। हम भारतीय सेना के शौर्य साहस को सलाम करते हैं। साथ ही देश के यशस्वी प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देता हूं। सीएम धामी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा। कहना था कि भारत का आंतकियों के खिलाफ आक्रमक रुख जारी रहेगा। बताया ऑपरेशन सिंदूर को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है लेकिन ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है। सीएम धामी का कहना था कि पाकिस्तान की ओर से अगर दोबारा आंतकवादी गतिविधियां की जाएंगी तो भारत दोबारा से करारा प्रहार करेगा। देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित शौर्य तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में लोग एकत्रित ह...