नई दिल्ली, मई 19 -- विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस आरोप का एक बार फिर खंडन किया है, जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचना देने का आरोप लगाया था। मंत्रालय ने कहा कि तथ्यों को यह पूरी तरह गलत ढंग से पेश करना है। वहीं, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा आईएसआई के जाल में बुरी तरह फंसी थीं। एजेंसियों का कहनी है कि इसमें हनीट्रैप से लेकर मनीट्रैप तक का मामला है। एक तरफ दानिश नाम के पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी (वास्तव में ISI एजेंट) ने उन्हें हनीट्रैप में फंसाया तो वहीं कहा जा रहा है कि पैसे भी लगातार ज्योति को दिए जाते रहे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...भारत ने खोली पोल तो सकपका गया पाकिस्तान, बोला- शाहीन मिसाइल इस...