वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय क्वींस कॉलेज में चल रहे समर कैंप में मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर संगीत और चित्रकला प्रतियोगिता हुई। कैंप में 250 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज में 21 मई से ग्रीष्मकालीन कैंप जारी है। प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी योजना है। छात्रों में देश की सशस्त्र सेना और वीर जवानों के प्रति श्रद्धा और सम्मान के भाव जाग्रत करने के लिए मंगलवार को संगीत और पेंटिंग की प्रतियोगिता ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आयोजित हुई। आयोजन संगीत शिक्षिका नेहा सिंह, सुमी मिश्रा और समर कैंप के प्रभारी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। ऐशप्रा जेम्स ऐंड ज्वेल्स के संजय केशरवानी, आकाश सुरेखा और उनकी टीम ने प्र...