रांची, अगस्त 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी के कांटाटोली स्थित नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष भव्य दुर्गोत्सव का आयोजन कर रहा है। नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से इस बार यहां पर ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है। इस बार यहां भक्तों को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का समूल नाश करते भारतीय सेना के पराक्रम को देखकर रोमांचित होंगे। यहां के पंडाल की लंबाई 40 और चौड़ाई 35 फीट होगी, जबकि ऊंचाई 40 फीट होगी। पंडाल का मुख्य द्वार भारत माता के नाम पर समर्पित होगा। सबसे पहले मुख्य द्वार पर भारत माता शेर पर सवार होकर भक्तों को दिखाई देंगी। इसके बाद पंडाल के अंदर प्रवेश करने पर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद आतंकवादियों का सफाई करते भारतीय सैनिक दिखाई देंगे। पंडाल के और अंदर जाने पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान ...