नई दिल्ली, जनवरी 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सेनाओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गणतंत्र दिवस समारोह में एक विशेष झांकी प्रदर्शित की जाएगी। तीनों सेनाओं की यह झांकी 'ऑपरेशन सिंदूर-संयुक्तता से विजय' नाम से होगी। इसमें दिखाया जाएगा कि किस तरह राफेल और सुखोई विमानों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस को तबाह किया। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, यह झांकी राष्ट्र के विकसित सैन्य सिद्धांत का सशक्त और प्रामाणिक प्रतिनिधित्व होगी, जो सटीकता, एकीकरण और स्वदेशी श्रेष्ठता के निर्णायक परिवर्तन का प्रतीक है। यह इस बात की भी मजबूत पुष्टि है कि निर्णायक, संयुक्त और आत्मनिर्भर सैन्य शक्ति का युग आ चुका है। झांकी के प्रारंभिक भाग में भारतीय नौसेना के समुद्री प्रभुत्व को प्रदर्शित किया गया है, जो समुद्री मोर्चे पर नियंत्रण स्थापित करते हुए ...