गुड़गांव, अगस्त 14 -- गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस पर गुरुग्राम पूरी तरह से तैयार है। इस वर्ष का जिला स्तरीय समारोह गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में बुधवार को स्टेडियम में फुलड्रैस रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल में डीसी अजय कुमार ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली गई। इस रिहर्सल में तैयारियों को अंतिम रूप दिया, बल्कि आने वाले समारोह की भव्यता की एक झलक भी पेश की। इस बार हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्य अतिथि होंगे, जो 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। परेड में कुल दस टुकड़ियां भाग लेंगी, जिनमें गुरुग्राम पुलिस, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, प्रजातंत्र के प्रहरी, सिविल डिफेंस, एनसीसी स...