सिमडेगा, मई 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की गूंज बुधवार को सुबह से ही शहर के हर गली और चौक-चौराहों पर सुनाई दी। लोग चाय की दुकानों, बैठकों, मंदिर-मस्जिदों और स्कूलों के बाहर जमा होकर चर्चा में लीन नजर आए। हर किसी के चहरे में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गर्व और खुशी का माहौल देखा जा रहा है। हर कोई गर्व के साथ भारतीय सेना के कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि आखिरकार भारत ने शहीदों का बदला ले लिया। इधर बस स्टेशन पहुंचे यात्रियों ने भी मोबाइल में न्यूज क्लिप दिखाकर जानकारी साझा करते हुए नजर आए। युवा वर्ग में भी उत्साह देखा गया। युवाओं ने कहा कि ये नया भारत है, जो जवाब देना जानता है। इधर मुस्लिम इलाकों में भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की गई। यहां के लोगों ने देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए मस्जिद में अमन और दे...