बक्सर, मई 21 -- सभा ऑपरेशन सिंदूर साहसिक कार्रवाई का प्रतीक है देश के जवानों के प्रति गगनभेदी नारे लगाए गए फोटो संख्या 27 कैप्शन - बुधवार को डुमरांव में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद निकले तिरंगा यात्रा में शामिल लोग। डुमरांव, निज संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर नगर में एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा राजगढ़ चौक से होते हुए चौक रोड, चूड़ी बाजार, शहीद गेट, पुराना थाना रोड, स्टेशन रोड, गोला रोड होते हुए नगर का भ्रमण किया। इस दौरान देश के जवानों के प्रति गगनभेदी नारे लगाए गए। इसके बाद तिरंगा यात्रा जुलूस राजगढ़ चौक पर आकर सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विजय कुशवहा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष शीला त्रिवेदी, पिंक...