लखनऊ, मई 15 -- कैबिनेट ने भारतीय सेना के शौर्य, साहस और प्रतिबद्धता को किया नमन, पीएम मोदी के नेतृत्व को दिया क्रेडिट ये ऑपरेशन हमारी शक्ति, एकात्मकता और देश की रक्षा करने के सामूहिक संकल्प का प्रमाण लखनऊ। विशेष संवाददाता। योगी कैबिनेट ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेनाओं के प्रति धन्यवाद जताते हुए अभिनंदन प्रस्ताव पास किया। इसमें कहा गया कि ये ऑपरेशन हमारी शक्ति, एकात्मकता और देश की रक्षा करने के सामूहिक संकल्प का प्रमाण है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि बैठक में सबसे पहले अभिनंदन प्रस्ताव को पास किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय सेना द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के प्र...