बेगुसराय, मई 7 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम के वार्ड संख्या 35, नवाब चौक पर मंगलवार को "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता पर लोगों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। अल्पसंख्यक बाहुल्य इस इलाके में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर जश्न मनाया। सेना द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम मानते हुए स्थानीय लोगों ने आतिशबाज़ी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। मौके पर भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जयपाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे से नवाब चौक गूंज उठा। स्थानीय पार्षद डॉ. शगुफ्ता ताजवर ने कहा कि यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी थी और सेना की बहादुरी को सलाम है। वहीं हाफिज नुरुल्लाह साहब, हाफिज असद, मुर्तजा दीपू, आलम हाफिज...