मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर चल रहे कावड़ियों में ऑपरेशन सिंदूर के नाम से एक कावड़ चल रही है, जिसमें भारत माता का फोटो व ऑपरेशन सिंदूर के टैंक, मिसाइल की कांवड़ पुरकाजी में आकर्षण का केंद्र रही। कांवड़ लेकर चल रहे सुजल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत को मिली कामयाबी के लिए देश के अमर जवानों को इस कावड़ का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखकर शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस कांवड़ पर भारत माता की फोटो व शहीद लोगों के फोटो लगाए गए हैं। 18 जुलाई को उक्त कांवड़ हरिद्वार से लेकर चले थे और 23 में जुलाई को मेरठ अमरनाथ मणि मंदिर में जल अभिषेक करेंगे। कावड़ में 34 लोगों की टीम चल रही है, जिसमें सुजल, पवन, कमल, अंकित, उदय, विशम ,अंकित गहलोत, अतुल कश्यप आदि मुख्य युवा शामिल है । ऑपरेशन सिंदूर की कावड़ को देखने के लिए पुरकाजी में...