मेरठ, अगस्त 17 -- मेरठ। ऑपरेशन सिंदूर में वीरता की मिसाल प्रस्तुत करने वाले वीर सैनिकों में मेरठ के विंग कमांडर जॉय चंद्रा भी शामिल हैं। वह बेगमबाग के रहने वाले हैं। 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री ने लालकिले से इनके शौर्य का परिचय कराया। नौ वीर चक्र, एक शौर्य चक्र और 26 वायु सेना पदक से अलंकृत योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। जॉय चंद्रा को वीर चक्र प्रदान किया जाएगा। शनिवार को हिन्दुस्तान से विंग कमांडर जॉय चंद्रा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं को संदेश दिया। विंग कमांडर जॉय चंद्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से लक्ष्य प्राप्ति के बारे में सोचकर कर्म किया जाए तो सफलता निश्चित मिलेगी। युवाओं से यही कहूंगा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने की जरूरत है।...