कानपुर, अगस्त 3 -- खलासी लाइन स्थित शास्त्री भवन सभागार में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की मदद से नौटकी प्रशिक्षण केंद्र की ओर से नौटंकी पर संगोष्ठी व ऑपरेशन सिंदूर पर मंचन का आयोजन हुआ। आयोजक हरिश्चंद्र ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर में वीर सपूतों की शौर्य गाथा को प्रदर्शित किया गया। नाटक मुख्य रूप से कानपुर के शुभम द्विवेदी और उनकी पत्नी ऐशान्या को लेकर शुरू हुआ। आतंकी हमले में शिकार हुए लोगों की विधवा पत्नियों के दर्द को बयां किया गया। अंत में भारतीय सैनिकों की जाबांजी को दिखाया गया। इसमें शुभम की पत्नी का किरदार निहारिका कशिश ने, अफसर का रामशंकर ने, सोफिया का प्रियंका ने, मुनीर का विशाल समुद्र ने, यामिका का मीनू ने, फौजी का ऋषभ, साहिल ने निभाया। इससे पहले शुभारंभ विधायक महेश त्रिवे...