नई दिल्ली, जून 3 -- लॉकहीड मार्टिन का शेयर मई महीने में लगभग सपाट रहा। महज 0.97 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 482.38 डॉलर पर बंद हुआ। हैरानी की बात यह कि अप्रैल में इस शेयर ने 6.95 प्रतिशत की तेजी दर्ज की थी, जो पिछले छह महीनों की गिरावट के बाद एक बड़ी बढ़त थी। मई की शुरुआत में (12 मई को) शेयर में भारी बिकवाली देखी गई, हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार आया।ऑपरेशन सिंदूर का असर भारत के ऑपरेशन सिंदूर (7-10 मई) के दौरान पाकिस्तान ने F-16 जेट्स का इस्तेमाल किया, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें रोक दिया। लाइव मिंट के मुताबिक विश्लेषकों का मानना है कि F-16 की इस विफलता से लॉकहीड मार्टिन की ऑर्डर बुक प्रभावित हो सकती है, क्योंकि दुनिया भर के ग्राहक इसकी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा F-16 के इस्तेमाल को लेकर गलत...