नई दिल्ली, मई 7 -- ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद चण्डीगढ़ और अमृतसर सहित जोधपुर, जम्मू, श्रीनगर, लेह, भुज, जामनगर और राजकोट में आज दोपहर 12 बजे तक विमान सेवा रोक दी गई है। श्रीनगर समेत 11 एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। इनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज, जामनगर एयरपोर्ट शामिल हैं। शारजाह से अमृतसर आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है। पुणे, मुंबई और दिल्ली से अमृतसर आने वाली सभी फ्लाइट्स को सुबह 12 बजे तक के लिए रद्द किया गया है। एयर इंडिया ने बताया कि जम्मू, श्रीनगर, लेह समेत 9 एयरपोर्ट्स की सभी फ्लाइट्स आज दोपहर 12 बजे तक रद्द हो गई हैं। वहीं, इंडिगो सहित अन्य एयरलाइंस ने एडवाइ...