कानपुर, मई 25 -- कानपुर। भारतीय सेना के पराक्रम को प्रदर्शित करने वाले ऑपरेशन सिंदूर और पूरी दुनिया को अपनी भव्यता को दिखाने वाले महाकुंभ को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने इसको लेकर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक से मांग की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ पर शोध कर विद्यार्थियों को बताया जाए कि कैसे प्राचीन काल से अब तक करोड़ों लोग विश्व के कोने-कोने से गंगा संग अन्य पवित्र नदियों में डुबकी लगाने आते रहे हैं। भावी पीढ़ी को इस गौरवगाथा की जानकारी होनी चाहिए। वहीं, देश के वीर सैनिकों के शौर्य की गाथा को भी जानना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...