देहरादून, नवम्बर 5 -- धरोहर इंटरनेशनल स्कूल ने मंगलवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में बच्चों ने मंत्रों का उच्चारण किया। इसके बाद बच्चों ने एक बाद एक सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा दी गई ऑपरेशन सिंदूर और चंद्रयान 3 की प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। स्कूल प्रबंधक पारस सिरासवाल ने सभी बच्चों की सराहना की और सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया और सभी अध्यापकों की मेहनत को भी सराहा। समारोह में वार्ड 100 के पार्षद स्वाति डोभाल, वार्ड 3 के पार्षद अनिल क्षेत्री, गोरखा प्रकोष्ठ भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक अभिषेक शाही, स्कूल संस्थापक प्रेम सिंह पाल, स्कूल प्रधानाचार्या हीना सिरसवाल, आचार्य जय प्रजाश बहुगुणा, रविंद्र थापा और...