चाईबासा, मई 7 -- चाईबासा। अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 15 दिनों बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन "सिंदूर" के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय सेवा की इस कार्रवाई से हम सभी को भारतीय सेना के ऊपर गर्व है। आतंकियों को ऐसे ही करारा जवाब दिए जाने की आवश्यकता थी। भारतीय सेना के इस कठोर कार्रवाई से निश्चित मायनों में आतंकियों के हौसले पूर्णत: पस्त हो जाएंगे। सिंदूर भारतीय परंपरा में विवाहित हिंदू महिलाओं का मंगल चिन्ह है इसके पीछे एक गहरा संदेश छिपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...