नई दिल्ली, जुलाई 25 -- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और देश की सैन्य तैयारी चौबीसों घंटे और पूरे वर्ष बहुत उच्च स्तर पर बनी रहनी चाहिए। राजधानी दिल्ली के सुब्रतो पार्क में आयोजित एक रक्षा संगोष्ठी में अपने संबोधन में, उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में सेना को सूचना योद्धाओं, प्रौद्योगिकी योद्धाओं और विद्वान योद्धाओं की भी जरूरत होगी। सीडीएस ने कहा, ''और युद्ध के इस बदलते परिदृश्य में भविष्य के सैनिक को सूचना, तकनीक और विद्वान योद्धाओं तीनों का मिश्रण होना आवश्यक होगा।'' सीडीएस ने कहा कि युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता है, और किसी भी सेना को लगातार सतर्क रहना चाहिए और उच्च स्तर की तैयारी बनाए रखनी चाहिए। जनरल चौहान ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर इसका एक उदाहरण है, जो अभी भी जारी है। हमारी तै...