नई दिल्ली, मई 9 -- India and Pakistan tension : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभर के 24 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। डीआईएएल ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए अपनी एयरलाइंस कंपनी से संपर्क बनाए रखें। भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालात के बावजूद शुक्रवार को दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा खुला रहा और विमानों की उड़ानें भी जारी रही। हालांकि, हवाई क्षेत्र में बदलाव और सख्त सुरक्षा उपायों के कारण कुछ विमानों ने देरी से उड़ानें भरीं और कुछ रद्द कर दी गईं। भारत में एयरपोर्ट बंद होने के दावों को खारिज करते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य ब...