गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाने पर लेकर एक साथ नेस्तनाबुद किए जाने से हर वर्ग खुश है। शिक्षण संस्थानों में चल रही परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राओं की जुबान पर भी बुधवार को तीनों सेनाओं के पराक्रम की ही चर्चा थी। परीक्षा से पहले और परीक्षा देकर निकलने के बाद हर जगह विद्यार्थी सेना के शौर्य को लेकर बात करते दिखे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी पीजी कॉलेज और दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद किया। विद्यार्थी इस दौरान न सिर्फ गर्व से ओत-प्रोत दिखे बल्कि खुलकर अपनी बात भी रखी। एमजी पीजी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. उमेश गुप्ता ने संवाद में कहा कि आज सभी भारतवासियो...