नई दिल्ली, मई 7 -- 1. मरकजज सुभान अल्लाह, बहावलपुर (अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किलोमीटर) 2015 से संचालित, यह जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य प्रशिक्षण और ब्रेनवाशिंग केंद्र था। यह जैश का संचालन मुख्यालय भी रहा है और 14 फरवरी 2019 के पुलवामा हमले सहित कई अभियानों की योजना से जुड़ा हुआ था। इस परिसर में जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, वास्तविक प्रमुख मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगढ़, मौलाना अम्मार और अन्य परिवारिक सदस्यों के घर भी शामिल थे। मसूद अजहर ने यहां से कई बार भारत विरोधी भाषण दिए थे। इस स्थान पर जैश नियमित रूप से हथियारों का प्रशिक्षण, शारीरिक अभ्यास और धार्मिक शिक्षा देता था। 2. मरकजज तैयबा, मुरीदके (30 किलोमीटर सीमा से) 2000 में नंगल सधान, मुरिदके में स्थापित मरकज तैयबा लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य प्रशिक्षण केंद्र था। यह केंद्र पाकिस्तान और पाकिस्तान के बाह...