नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अकल्पनीय सटीकता के साथ अंजाम दिया। जिस प्रकार हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद किया है, वह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने सशस्त्र बलों को उनके शौर्य एवं पराक्रम के लिए बधाई भी दी। यहां राष्ट्रीय गुणवत्ता समागम को संबोधित करते हुए गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता की भूमिका क्या होती है, यह क्या भूमिका अदा करती है, इसका नमूना हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा। ऑपरेशन सिंदूर का क्रियान्वयन सटीकता के साथ हुआ। इसमें नौ आतंकी शिविर तबाह हो गए, अच्छी-खासी संख्या में आतंकी मारे गए। बिना किसी निर्दोष को नुकसान पहुंचाए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया ह...