नई दिल्ली, मई 8 -- - प्रधानमंत्री ने सचिवों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति पर गुरुवार को विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें उन्होंने सभी को सतर्क रहने और जरूरी तैयारियों को लेकर परस्पर संवाद बनाए रखने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा और परिचालन तैयारियों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना, गलत सूचना और फर्जी खबरों से निपटने के प्रयास और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल था। प्रधानमंत्री ने मंत्रालयों को राज्य प्राधिकारियों और जमीनी स्तर...