साहिबगंज, मई 7 -- साहिबगंज। ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में जिला भूतपूर्व सैनिक संघ के बैनर तले शहर के जेएन रॉय रोड स्थित शहीद चौक पर जश्न मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष हबलदार तेज नारायण राय ने की। भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि अब वक्त शुरू हो चुका है दुश्मन को मुंह तोड़ जबाव देने का। भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि वे लोग सरकारी सेवा के मानदंड के अनुरूप सेना से सेवानिवृत हुए हैं। लेकिन आज भी उनके अंदर देश के लिए जोश व रगो में खून दौड़ रहा है। यदि सरकार को जरूरत हुई तो वे लोग निस्वार्थ भाव से सीमा पर जाने को हमेशा तैयार हैं। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हुए आंतकी हमले के दौरान मां बहनों के उजरे हुए सिंदूर का बदला है। मौके पर सूबेदार गौतम कुमार गिरी, नायक अमित तोदी, नायक अनिल कुमार, सूबेदार अमित सिंह, नायक रामाशंकर, नायक मनोज यादव, हबलदार राजेन्द...