नई दिल्ली।, जुलाई 20 -- भारत सरकार द्वारा मई में पाकिस्तान स्थित किराना हिल्स पर हमले से इनकार किए जाने के दो महीने बाद अब Google Earth की जून 2025 की ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से यह संकेत मिले हैं कि भारत ने वाकई इस रणनीतिक रूप से संवेदनशील स्थान को निशाना बनाया था। ये खुलासा प्रसिद्ध सैटेलाइट इमेजरी विश्लेषक और भू-खुफिया शोधकर्ता डेमियन सायमॉन ने किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "Google Earth की जून 2025 की तस्वीरों में किरना हिल्स पर भारतीय हमले का असर साफ दिख रहा है। साथ ही सरगोधा एयरबेस की मरम्मत की गई रनवे भी दिख रही है।" पाकिस्तान के सरगोधा जिले में स्थित किरना हिल्स को पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का गढ़ माना जाता है। यहां अंडरग्राउंड भंडारण सुविधाएं, सुरंगें और रडार स्टेशन होने की बात कही जाती है। 1980 के दशक में यहां परमाणु ...