सोनीपत, मई 14 -- हरियाणा राज्य महिला आयोग ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को नोटिस जारी किया है और बुधवार को पेशी के बुलाया है। एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद का कहना था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद महिला अफसरों को आगे करना एक दिखावा है और नैरेटिव खड़ा करने की कोशिश है। उनकी इस टिप्पणी का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है और इसे आपत्तिजनक माना है। आयोग का कहना है कि महमूदाबाद की टिप्पणी बहादुर महिला अधिकारियों को कमतर आंकने वाली है। इसके अलावा सांप्रदायिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुंचाने वाली है। बता दें कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया को संबोधित किया था और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी थी। इसी पर टिप्पणी करते हुए अली खान महमूदाबाद ने सोशल मीडिया पर लगातार कई टि...