नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच गुरुवार को हुई बातचीत में संघर्ष विराम को जारी रखने और तनाव को कम करने पर सहमति प्रकट की गई। सेना की तरफ से बताया गया है की डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत में 10 मई को बनी सहमति के अनुसार सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया गया। बता दें कि आपरेशन सिंदूर के बाद दोनों के बीच संघर्ष के हालात पैदा हो गए थे। इसके बाद पाकिस्तान के अनुरोध के बाद भारत ने संघर्ष विराम पर सहमति प्रकट की थी। दोनों डीजीएमओ के बीच 12 मई को पुनः इस मुद्दे पर वार्ता हुई थी। अब तीसरी बार बातचीत हुई है। दरअसल आपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों ने सीमाओं पर सेना की तैनाती बढाते हुए सतर्कता का स्तर बढा दिया था। अब दोनों दे...