नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने बुधवार को दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने 23 मिनट के लिए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को जाम (इंटरसेप्ट) कर दिया था। सरकार ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को अपने तकनीकी क्षमता से जाम कर दिया। इससे पाकिस्तान भारतीय मिसाइलों को लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक पाया। इसी के जरिए भारत ने मिसाइल और ड्रोन से आतंकी शिविरों पर एक के बाद एक हमले किए। भारतीय वायुसेना ने पाक के एयर डिफेंस सिस्टम को 23 मिनट तक निष्क्रिय रखा। इस दौरान सभी आतंकी शिविरों को नष्ट किया जा चुका था। सरकार ने दावा किया कि पाकिस्तान की चीन निर्मित पीएम-15 मिसाइलों, तुर्किये के यीहा ड्रोन आदि का भी यही हश्र किया गया। भारतीय वायुसेना ने ज्यादातर स्वदेशी उपकरणों का प्रयोग किया...