नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने उत्तरी पश्चिमी सीमा से सटे राज्यों में स्थित हवाई अड्डे को 14 मई की रात तक बंद रखने का फैसला लिया है। इससे पहले सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते इन सभी एयरपोर्ट को 10 मई की सुबह तक बंद रखने का फैसला लिया था लेकिन पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अब 24 से अधिक हवाई अड्डों को 14 मई की रात तक बंद रखा जाएगा। उधर, विमानन कंपनियों ने यात्रियों को दिशा निर्देश जारी किया है कि वह अपनी यात्रा तिथि को निर्धारित करने से पहले वेबसाइट के माध्यम से उड़ान सेवा की स्थिति को देख लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...