नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान सीमा पर गैप का इस्तेमाल कर लगातार भारत में ड्रोन हमले की कोशिश कर रहा लेकिन भारत की एंटी ड्रोन तकनीक इन हमलों को ज्यादातर नाकाम कर रही है। पाकिस्तान ने गुरुवार शाम स्वार्म ड्रोनों से भारत पर हमले की कोशिश की थी। इस हमले में एक साथ कई ड्रोन शामिल होते हैं। यह मधुमक्खियों की तरह घेरा बनाकर एक साथ चलते हैं। कोशिश यह होती है कि बड़ी संख्या में ड्रोन भेजकर एंटी ड्रोन तकनीक और डिफेंस सिस्टम को चकमा दिया जाए। हालांकि भारत ने जवाबी कार्रवाई में ज्यादातर ड्रोन को ढेर कर दिया। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान सीमा पर गैप वाले स्थानों से ड्रोन भेजने का प्रयास कर रहा है। लेकिन उसकी रणनीति सफल नहीं हो रही है। स्वार्म ड्रोन एक साथ कई एंगल से लक्ष्य पर हमला करते हैं जिससे रडार एंटेना, हथियार प्रणाल...