नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र और राज्य सरकारें प्रोपेगेंडा के खिलाफ सतर्क हैं। सरकार ने देश की सुरक्षा के मद्देनजर प्रोपेगेंडा के खिलाफ व्यापक रणनीति बनाई है। सरकार की रणनीति के तहत सोशल मीडिया के तमाम हैंडल की कड़ी निगरानी की जा रही। पाकिस्तान मशीनरी से जो भी दुष्प्रचार किया जा रहा है उसका तुरंत तथ्यों के आधार पर खंडन किया जा रहा। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देशविरोधी और झूठा प्रचार करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ जबरदस्त भ्रामक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी।...