नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता (ऋण) का विरोध करेगा। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में ये बात कही। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि हम अपने प्रतिनिधि के माध्यम से शनिवार को होने जा रही आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड के सामने अपना पक्ष रखेंगे और वित्तीय सहायता का विरोध करेंगे, बाकी फैसला बोर्ड को लेना है। उधर, सिंधु जल समझौते को लेकर विश्व बैंक ने भी स्पष्ट किया है कि उसकी दोनों देशों के बीच हुए समझौते में भूमिका सुविधा प्रदान करने के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है। पहलगाम हमले के बाद भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को घेरने में लगा है। ऐसे में भारत आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को दिए जाने वाले ऋण का विरोध कर रहा। भारत नहीं...