नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने सोमवार को कहा कि उसकी सेनाएं किसी भी भावी मिशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपरेशन सिंदूर को लेकर तीनों सेनाओं के संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने सोमवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में यह ऐलान किया। एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारे सभी मिलिट्री बेस, उपकरण तथा सिस्टम संचालनात्मक हैं जो किसी भी अगले मिशन के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को नष्ट किए जाने की भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों का साथ दिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जिसका उन्हें जवाब देना जरूरी हो गया था। अंतरराष्ट्रीय सीमा के दो सौ किलोमीटर के दायरे में भारत की चार स्तरीय वायु प्रतिरक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के ड्रोन एवं मिसाइल हमलों को बेअसर कर दिय...