हजारीबाग, मई 8 -- बरही प्रतिनिधि। हजारीबाग लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी और आजसू नेता संजय मेहता के आवास पर 07 को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, मांडू के विधायक तिवारी महतो, गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो, झारखंड आंदोलनकारी देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर समेत गणमान्य नेता मौजूद थे सभी ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की। सुदेश कुमार महतो ने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है। पूरा देश एकजुट होकर उनकी वीरता को सलाम करता है। सभी ने देश की सुरक्षा और एकता के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई। बंद कमरे में हुई बैठक में संगठन की गतिविधियों को तेज करने और नई रणनीति तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...