शामली, अगस्त 31 -- पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में स्थानीय पुलिस द्वारा जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को जागरूक किया गया।इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। शनिवार को कार्यक्रम में पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सवेरा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि युवाओं को नशे के अंधकार से निकालकर उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने का संकल्प है। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम, उसके सामाजिक व व्यक्तिगत प्रभावों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें स्वयं नशामुक्त रहने तथा अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त, अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों एवं साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी भी प्रदान क...