शामली, नवम्बर 20 -- बुधवार को पुलिस ने "ऑपरेशन सवेरा" अभियान के दौरान दो अलग-अलग जगहों से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 800 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। जिसकी कीमत बाजार में करीब 1 लाख रुपये बताई गई है। पकड़े गए नशा तस्करो ने अपने नाम सोनू पुत्र इकराम, निवासी मोहल्ला पंसारियान, थाना कोतवाली शामली व बिलाल पुत्र कामिल, निवासी सलेमपुर रोड बताया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किया हैं। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...