शामली, नवम्बर 6 -- नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर थीम पर चल रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सवेरा के तहत थाना आदर्शमंडी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गुरूवार को थाना आदर्शमंडी पुलिस ने एसपी एनपी सिंह के आदेश पर चलाये चेकिंग अभियान में पुलिस टीम ने कमल हसन पुत्र अजमूदीन निवासी मौहल्ला प्रतापनगर कस्बा बनत को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 16.33 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 3 लाख 26,600 आंकी गई है, एक सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन, 1880 रूपये की नकदी तथा एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना आदर्शमंडी पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त से मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी ज...