शामली, सितम्बर 16 -- शामली। नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सवेरा, नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर के तहत झिंझाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध 1 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त स्कोडा कार भी पुलिस ने जब्त की है। सोमवार को पुलिस लाईन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी एनपी सिंह ने बताया कि डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र के कुशल नेतृत्व नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सवेरा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में अवैध नशे के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिसकी कडी में झिंझाना पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध 1 किल...