सहारनपुर, नवम्बर 18 -- पुलिस ने 5 जुलाई से 16 नवम्बर 2025 तक चलाए गए ऑपरेशन सवेरा के दौरान नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार किया। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को प्राथमिकता देते हुए 135 दिन के अभियान में 202 मुकदमे दर्ज किए गए तो पुलिस ने 303 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए। इसमें चरस 19.03 किग्रा, स्मैक 9.56 किग्रा, डोडा पोस्त 44.40 किग्रा और अफीम 10.77 किग्रा शामिल हैं। कुल बरामद मादक पदार्थ 83.76 किग्रा है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये बताई गई है। अभियान में निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई। गैंगस्टर अधिनियम के तहत 14 अभियुक्तों पर 3 मामले, गुण्डा अधिनियम के तहत 11 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और 9 अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।...