हापुड़, जनवरी 19 -- गणतंत्र दिवस को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन सत्यापन के तहत बाबूगढ़ थाना पुलिस ने एक मकान से बड़ी मात्रा में पटाखों में इस्तेमाल होने वाली विस्फोटक सामग्री बरामद की है। मौके से पुलिस टीम ने लाखों रुपये के निर्मत और अनिर्मत कैंडल समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि वह सोमवार रात को ऑपरेशन सत्यापन के तहत नए किराएदारों की जांच करने के लिए कुचेसर चौपला स्थित गांव फतेहपुर पर पहुंचे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि राहुल खटीक के मकान में अवैध रूप से पटाखों में उपयोग होने वाली कैंडल को बनाया जा रहा हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके से ज...