कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन सतर्क के तहत गश्ती अभियान के दौरान विदेशी शराब की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच पर स्थित फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए एक व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास तेल के तीन डिब्बों में छिपाकर रखी गई कुल 7500 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद की गई। शराब अलग-अलग ब्रांड की बताई जा रही है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 8200 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाली राय, पिता स्व. रमा शंकर राय, साकिन जोरावनपुर, जिला वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौर...