देवघर, अप्रैल 29 -- जसीडीह प्रतिनिधि ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दूरंतो एक्सप्रेस से सोमवार को अवैध शराब बरामद की है। आरपीएफ ने बताया कि ट्रेन संख्या- 12273 हावड़ा-दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस में आसनसोल से झाझा तक एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ स्टाफ ने राउंड के दौरान कोच संख्या एस-5 में सीट के नीचे एक काला पिट्ठू बैग और एक पीले रंग का हैंडबैग लावारिस अवस्था में पाया। यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी बैगों के बारे में जानकारी नहीं दी। संदेह के आधार पर जब बैगों की तलाशी ली गई तो काले रंग के पिट्ठू बैग से 12 नग इंपीरियल व्हिस्की (प्रत्येक 750 मिली, मूल्य 650 रुपए) बरामद हुई। कुल वजन 9 लीटर और कुल मूल्य 7800 रुपए आंकी गयी। वहीं, पीले रंग के हैंडबैग से रॉयल स्टैग की एक बोतल (750 मिली, मूल्य 780 रुपये) और इंपीरि...