देवघर, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ पोस्ट जसीडीह ने बुधवार को ट्रेन से अवैध शराब बरामद कर मामले को उत्पाद विभाग को सौंप दी। इस संबंध में प्रभारी एसएस सिंह ने बताया कि गश्ति के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कोलकाता-नंगालडैम एक्सप्रेस संख्या- 12325 के जीएस कोच में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन पहुंचते ही कोच की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान शौचालय के पास सिग्नेचर फाइनेस्ट पान मसाला अंकित एक नीला थैला मिला। जांच में उसमें 375 मिली की 20 बोतल रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की (झारखंड बिक्री हेतु लिखी) बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 7.5 लीटर और अनुमानित कीमतRs.7400 रुपए आंकी गई। बाद में जब्त शराब आरपीएफ पोस्ट जसीडीह लाकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आ...