जयपुर, मई 31 -- राजस्थान के सभी जिलों में शनिवार को ऑपरेशन शील्ड के तहत युद्ध जैसे हालात से निपटने की मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास कराया जाएगा। इस मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शुक्रवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिलों के कलेक्टरों, एसपी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट की जगह और समय पूरी तरह गोपनीय रखा जाए ताकि रियल टाइम प्रतिक्रिया का आकलन किया जा सके। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि ड्रिल के दौरान रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर किया जाए और सभी चेतावनी सायरनों की पहले से जांच की जाए ताकि किसी तरह की तकनीकी खामी न रहे। सुधांश पंत ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य सिर्फ अभ्यास नहीं, बल्कि युद्ध जैसे हाल...