नई दिल्ली, मई 28 -- भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से सटे राज्यों में 29 मई को प्रस्तावित 'सिविल डिफेंस एक्सरसाइज' को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह अभ्यास 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयोजित होना था। हालांकि राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की सरकारों द्वारा जारी बयानों में कहा गया है कि यह मॉक ड्रिल "प्रशासनिक कारणों" से स्थगित कर दी गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि अभ्यास की अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी। चंडीगढ़ में भी मॉक ड्रिल को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' से कुछ घंटे पहले केंद्र सरकार ने देशभर के 244 जिलों में पहला सिविल डिफेंस अभ्यास कराया था। इस दौरान ब्लैकआउट ड्रिल, हवाई हमले के सायरन, निकासी प्रक्रिया और जनता को ...