बाराबंकी, जनवरी 13 -- बाराबंकी। 28 दिसम्बर से श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में चल रहे दरिद्र नारायण की सेवा के महायज्ञ का आज देश के प्रसिद्ध सेवाभावी डाक्टरों की विदाई के साथ नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का आज समापन हो गया। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि 28 दिसम्बर से 13 जनवरी तक चले नेत्र (मोतियाबिन्द), हार्निया, हाइड्रोसील, पाइल्स, यूट्रेस (बच्चेदानी) के ऑपरेशन के शिविर का आयोजन श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट समिति बाराबंकी द्वारा किया गया था। ये सभी ऑपरेशन स्वामी रामदास महाराज स्मृति चिकित्साल्य (धर्मार्थ) की अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर में किये गये। नेत्र के ऑपरेशन प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ. जैकब प्रभाकर जालंधर (पंजाब) की 25 सदस्यीय टीम के द्वारा किये गये। शिविर निदेशक डॉ. जे.के छापरवाल पूर्व एमिरटस प्रोफेसर मेडिशीन उप कुलपति सांई तिरूपत...