नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। शाहदरा जिला पुलिस ने 'ऑपरेशन विश्वास' के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी, झपटमारी और लूट में गए 625 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिए हैं। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और सीईआईआर पोर्टल की मदद से दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब और एमपी से मोबाइल खोज निकाले। बरामद फोन की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। डीसीपी प्रशांत गौतम के मुताबिक मई 2025 से चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने अधिकांश फोन दिल्ली से ही पकड़े। अकेले जीटीबी एंक्लेव से 221 और सीमापुरी से 165 मोबाइल बरामद हुए। पिछले साल की तुलना में इस बार बरामदगी के आंकड़े काफी अधिक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...