गोपालगंज, जुलाई 26 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को मेरा युवा भारत गोपालगंज द्वारा कमला राय कॉलेज परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के शहीद वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह, मंगल पांडेय, आदित्य कुमार तिवारी एवं अनीश कुमार के नेतृत्व में किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ.एचके पांडेय ने कहा कि ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय जवानों ने वीरता की जो मिसाल पेश की, वह न केवल देश के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि कारगिल के वीरों ने दुश्मनों को धूल चटाकर यह सिद्ध कर दिया कि भारत की सेना अडिग, अजेय और अतुल्य है। प्रो. प्रवीण पांडेय ने कहा कि कार...